पूर्व महाराजा गजसिंह व पूर्व महारानी हेमलता राज्ये ने चामुंडा माता मंदिर में पूजा कर हवन में पूर्णाहुति दी
हजारों पुरुष व महिलाओं ने नवरात्रा में अब तक ने किए चामुंडा माता के दर्शन
जोधपुर। महरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माताजी के मंदिर में बुधवार नवमी को आसोजी नवरात्रा के अवसर पर चामुंडा माता मंदिर में महाराजा गज सिंह व महारानी हेमलता राज्ये जी ने अष्टमी रात्रि को शुरू हुए हवन में पूर्णाहुति दी व पूजा अर्चना कर मारवाड़ की सुख- समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की।
महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि महाराजा श्री गजसिंहजी व महारानी श्रीमती हेमलता राज्ये जी महरानगढ़ के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन किए व आरती की एवं हवन में पूर्णाहुति दी। उन्होंने मारवाड़ की सुख समृद्धि वे खुशहाली की प्रार्थना की। मंदिर में पंडित ललित त्रिवेदी ने पूजा अर्चना करवाई । पूजा के समय मंदिर में पंडित अश्विनी दवे ,अश्वनी त्रिवेदी, घनश्याम त्रिवेदी ,राज जोशी सुरेश व्यास व भगवान सिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।
इन्होंने की अगवानी–
इस अवसर पर इस अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत, महाराजा उम्मेद सिंह रिलिजियस ट्रस्ट के सचिव कल्याण सिंह राठौड़, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) अरुण कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (इंजीनियरिंग) शैलेश माथुर, निदेशक आईसीआई लैब सुनील लगाटे वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा ) किशनवीर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केंद्र डॉ महेंद्र सिंह तंवर, मैनेजर (संस्कृति) गर्मांशु बोहरा, मैनेजर (एचआर) ओम प्रकाश गेपाला व सहायक प्रबंधक (मेहरानगढ़ शॉप) चैन सिंह ने महाराजा गज सिंह जी व महारानी हेमलता राज्ये जी की अगवानी की। मंदिर परिसर में शहनाई वादक उमर व रमजान ने चामुंडा माता की आस्था में शहनाई वादन किया ।
महाराजा उम्मेद सिंह जी रिलिजियस ट्रस्ट के सचिव कल्याण सिंह राठौड़ ने बताया कि चामुण्डा मंदिर के बसंत सागर के पास नौ वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्थापना से मंगलवार अष्टमी तक दुर्गापाठ का वाचन किया । नवरात्रा के अंतिम दिन से बुधवार को पूर्ण आहुति 1 अक्टूबर नवमी को महाराजा गजसिंह जी एवं महारानी श्रीमती हेमलता राज्ये जी द्वारा अष्टमी को शुरू हुई हवन में पूर्णाहुति दी व महाराजा गज सिंह जी की तिलक आरती हुई व बाद में थापना जी के उत्थापना का मुहूर्त हुआ।
सुरक्षा व्यवस्था रही बेहतर–
महरानगढ़ दुर्ग में नवरात्रा के दौरान जयपोल से चामुंडा माताजी मंदिर परिसर तक विभिन्न स्थानों पर दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्थाए महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत के निर्देशन में बेहतर रही । वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा )किशनवीर सिंह राठौड़, उप प्रबंधक ( सुरक्षा) सादुल सिंह शेखावत, ए एस ओ प्रथम प्रभु सिंह शेखावत, ए एस ओ द्वितीय लक्ष्मण सिंह राठौड़, कनिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मदन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी ।
विजयदशमी पर कल होगी शस्त्र पूजा–
महाराजा गज सिंह जी द्वारा गुरुवार 2 अक्टूबर विजयदशमी के अवसर पर प्रातः 11:05 से 11:30 तक उम्मेद भवन पैलेस में शस्त्र पूजन किया जाएगा। महरानगढ़ दुर्ग स्थित मुरली मनोहर मंदिर में शस्त्र व शमी पूजन करेंगे एवं श्री रामचंद्र जी की पूजा की जाएगी। दोपहर 12:50 बजे महरानगढ़ दुर्ग के मुरली मनोहर मंदिर से श्री रामचंद्र जी की सवारी परंपरा अनुसार धूमधाम के साथ निकलेगी । महाराजा गज सिंह जी शाम को रावण का चबूतरा स्थित रावण दहन कार्यक्रम में श्री रामचंद्र जी की सवारी का पूजन करेंगे व दशहरा कार्यक्रम में शरीक होंगे ।