सोजत नगर के 972वें स्थापना दिवस पर विराट कवि सम्मेलन ‘रस रंग’ का आयोजन कल
देशभर के नामी कवि करेंगे काव्यपाठ, नगर में उत्सव का माहौल
सोजत। सोजत नगर अपने 972वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कल ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर रामेलाव तालाब और ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में एक भव्य विराट कवि सम्मेलन ‘रस रंग’ आयोजित किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं और नगर में उत्सव जैसा माहौल है।
देशभर से प्रसिद्ध कवि होंगे शामिल
इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को हास्य, ओज और श्रृंगार रस से सराबोर करेंगे। मंच पर जिन प्रमुख कवियों की प्रस्तुति होगी, वे हैं:
हास्य-व्यंग्य सम्राट सुरेंद्र शर्मा
ओज कवि शशिकांत यादव
लोकप्रिय मंच संचालक योगेंद्र शर्मा
युवा कवयित्री आयुषी राखेचा
कवि कानू पंडित
कवि मनोज गुर्जर
नगर के जनप्रतिनिधि जुटे तैयारियों में
इस भव्य आयोजन की तैयारियों में नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुंम, उपाध्यक्ष रामलाल सांखला, पार्षद राजेंद्र परिहार, राकेश पंवार, तरुण सोलंकी, प्रतिभा शर्मा, मंजू गौतम तंवर, प्रियंका नागोरा, मो. शहजाद, ललिता, अनीता, ओमप्रकाश सिंघाड़िया, रेखा देवी, इंद्रा देवी, सुनील प्रजापत, जाहिदा बानो, गणपत लाल, मांगीलाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नगरवासी पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।
भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन
स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार दोपहर सेजल माता मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मुख्य स्थल पर पहुंचेगी।
नगरवासियों में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है और एक बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।