लता मंगेशकर की स्मृति में “रहे ना रहे हम” संगीतमय संध्या का आयोजन 28 सितंबर को
जोधपुर। नवोदित सांस्कृतिक संगीत कला एवं उत्थान संस्था, जोधपुर द्वारा अमर सुर साम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर की 96वीं जयंती के उपलक्ष्य में 28 सितंबर 2025, रविवार को शाम 7 बजे से एक संगीतमय संध्या “रहे ना रहे हम” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम होटल कॉस्मोपॉलिटन, मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित होगा।
मीडिया प्रभारी रसुल बक्स ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सोनू भाई जेठवानी करेंगे। मुख्य अतिथि होंगे डॉ. फतेह सिंह भाटी (अधीक्षक, एम.जी.एच. जोधपुर) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह कच्छवाहा, मोहम्मद आरिफ रिजवी, अब्दुल रहीम सांखला एवं इकबाल अली रंगरेज उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के निर्देशक डॉ. फैयाज खां ने जानकारी दी कि शहर के लोकप्रिय गायक-गायिकाएं— कुलदीप भाटी, मनीषा गोयल, मुकेश कुमार, आशीष सोनी, डॉ. इमरान, विनीता नागौरा, जिगर खान और विनोद गहलोत—लता जी के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन देविका सिंह करेंगी। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और संगीत प्रेमियों को इस संध्या में आमंत्रित किया गया है। आमजन के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।