पाली के बने कुल्हड़ का रेलवे में होगा उपयोग: केन्द्रीय रेल मंत्री
केन्द्रीय रेल मंत्री ने चूड़ी व्यवसाय, कुल्हड़ उद्योग व सिलाई प्रशिक्षण का किया अवलोकन
जयपुर/पाली। केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव गुरूवार को पाली जिले के दौरे पर रहे। श्री वैष्णव पाली रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि पाली से जालोर होकर दिल्ली के लिए भविष्य में ट्रेन प्रारंभ होगी साथ ही पाली स्टेशन का भी जल्द ही कायाकल्प होगा।
इस अवसर पर यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद श्री पी पी चौधरी, मारवाड़ विधायक श्री केसाराम चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान एवं जिला कलक्टर श्री एलएन मंत्री आदि मौजूद रहे।
इसके बाद रेल मंत्री श्री वैष्णव हेमावास पहुंचे वहां पर उन्होंने चूडी बनाने के व्यवसाय का अवलोकन किया। रेल मंत्री नया गांव रीको एरिया में लघु उद्योग भारती गये जहां पर उन्होंने कुल्हड व्यवसाय के बारे में जानकारी ली और कहा कि इनकी क्वालिटी अच्छी है और इससे परम्परागत लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने घोषणा कि पाली में बने कुल्हड का उपयोग रेलवे में किया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर वहां कार्य कर रहे कामगारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार की भी मंशा है कि स्वरोजगार, स्कील डवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण में अधिक से अधिक लोग आगे बढे इसके लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है।
इसके बाद केन्द्रीय रेल मंत्री ने सेवा समिति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और महिलाओं के सिलाई प्रशिक्षण, साधन रोजगार आय, मेंहदी और ब्यूटी पार्लर व्यवसाय और इनके माध्यम से जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलाव के बारे मे जानकारी ली।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री वैष्णव ने कहा कि लद्यु उद्योग से जुड़े ये सभी व्यवसाय व्यक्ति अपने घर से कर स्वयं के जीवन स्तर को सुधार सकते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार महिला सशक्त्किरण पर बल दे रही है उन्होंने आमजन को अनेक जनकल्णाकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।