पाली की जनसमस्याओं के समाधान एवं नगर निगम चुनाव की मांग को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
पाली । पाली आगमन पर स्वायत्त शासन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा को सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान पाली विधायक भीमराज भाटी एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों एवं कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाली शहर की ज्वलंत जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान एवं नवम्बर 2024 से लंबित पड़े पाली नगर निगम चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित “शहरी सेवा शिविर” कार्यक्रम का लाभ ऊंट के मुंह में जीरे के समान सीमित मिल रहा है, जिससे आमजन की मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। शहर की खस्ताहाल सड़कों, उजाड़ पड़े सार्वजनिक उद्यानों, खराब स्ट्रीट लाइट्स, सीवरेज और जलभराव की गंभीर समस्याओं का उल्लेख करते हुए इनके स्थायी समाधान हेतु लंबित ड्रेनेज सिस्टम प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने की मांग की गई।
त्योहारी सीजन में भी नहीं हुआ सड़कों का पेचवर्क
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नवरात्रि और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के बावजूद शहर की सड़कों पर गड्ढों का पेचवर्क नहीं किया गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। प्रतिनिधिमंडल ने इन त्योहारों को देखते हुए सड़कों की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करवाने की मांग की।
बांडी नदी पुल और ऑडिटोरियम के मुद्दे उठाए
कांग्रेस प्रतिनिधियों ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बजट 2023-24 में बांडी नदी पर फोरलेन पुल के निर्माण हेतु ₹35 करोड़ स्वीकृत किए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने अब तक वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की है। जनहित में इस स्वीकृति को तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांग की गई।
साथ ही, नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल, जो पूर्व में आगजनी की घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था, आज भी वीरान पड़ा है और उसकी मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है।
इन प्रमुख नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर मेहबूब भाई टी, डॉ. रमेश चावला, प्रकाश चौहान, ताराचंद चंदनानी, इंसाफ मोयल, निर्मल तेजी, दिनेश पंवार, जीशान रंगरेज, प्रमोद सुखाड़िया, मकसूद चूड़ीघर, हसन भाटी, रिजवान चढ़वा, दिनेश परमार, इमरान तंवर, अशफाक सहित कई अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।