संसदीय कार्य मंत्री ने श्री सुभद्रा माता जी मंदिर सर भाकर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना
जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर श्री सुभद्रा माता जी मंदिर सर भाकर में सपत्नीक पूजा अर्चना की। उन्होंने माता जी से प्रदेश की खुशहाली, जनकल्याण और सबके मंगलमय जीवन की कामना की।
प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की दी शुभकामनाएं
संसदीय कार्य मंत्री ने नवरात्र के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा नवरात्र का पर्व हमें शक्ति स्वरूपा मां जगदम्बा की आराधना की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि हमारी मातृशक्ति को शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान कर उनके सर्वांगीण विकास में सहभागी बनें।