सोजत महोत्सव में 23 सितंबर को होगी कबड्डी प्रतियोगिता
टीमें कराएं रजिस्ट्रेशन
सोजत । सोजत महोत्सव को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह है। इसी कड़ी में महोत्सव समिति ने 23 सितंबर को एक शानदार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करने की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता स्थानीय सतगुरु आदर्श विद्या मंदिर, नेहड़ा बेरा में शाम 3 बजे से शुरू होगी।
महोत्सव समिति के संरक्षक ताराचंद टांक सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का सौजन्य महेंद्र टांक सोनामुखी वाले, मयूर हर्बल इंडस्ट्रीज ने किया है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें खेल अधिकारी सत्तू सिंह भाटी, रमेश सांखला (भैया जी), महेंद्र गहलोत और नरपत गहलोत (पीटीआई) शामिल हैं।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक टीमें अपना रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर को सुबह 11 बजे तक करवा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म रमेश सांखला (भैया जी), नेहड़ा बेरा वालों के पास जमा किए जा सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर 9928232684 है।
महोत्सव समिति के सचिव चेतन व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या सीमित है, इसलिए टीमें जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खेल संबंधी अंतिम निर्णय सोजत महोत्सव समिति का ही रहेगा। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए एक रोमांचक अनुभव साबित होने की उम्मीद है।