7वाँ व्यापारिक महासम्मेलन-2025 जोधपुर में
जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संरक्षण समिति द्वारा पश्चिमी राजस्थान के पुस्तक विक्रेताओं एवं लेखन सामग्री विक्रेताओं का 7वाँ व्यापारिक महासम्मेलन-2025 जोधपुर में 7 सितम्बर 2025 रविवार को सुबह 9 बजे से भगत की कोठी स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर महिला पॉलिटेक्निकल कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है।
पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संरक्षण समिति के अध्यक्ष ओम आनंद द्विवेदी एवं सचिव अनिल गोयल ने बताया कि प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक समस्त व्यापारिक सदस्यों का स्वागत के बाद प्रातः 11.00 बजे कार्यक्रम उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन समारोह अतिथियों द्वारा सम्माननीय अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन के साथ अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वागत भाषण होगा।
समिति कोषाध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि
बुक सेलर एवं स्टशनर्स की तीसरी व चौथी पीढ़ी के नवयुवकों का सम्मान के बाद दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विक्रेताओं द्वारा व्यापार के हितार्थ विचार विमर्श एवं उद्बोधन होगा।
व्यापारी महासम्मेलन में लगभग 2500 रुपए की लागत के 51 आकर्षक उपहार लक्की ड्रा कूपन द्वारा खोले जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक अशोक गट्टाणी ने बताया कि राष्ट्रगान पश्चात् कार्यक्रम समापन एवं उपहार किट वितरण किए जाएंगे।
7वाँ व्यापारिक महासम्मेलन-2025 में अतिथिगण के रूप में मनोज मित्तल संजीव प्रकाशन जयपुर, जोगाराम पटेल
विधि एवं कानून मंत्री राजस्थान सरकार,
राजेन्द्र गहलोत सांसद राज्य सभा, जसवन्तसिंह विश्नोई अध्यक्ष जीव जन्तु कल्याण बोर्ड राज. सरकार, नारायण पंचारिया पूर्व सांसद राज्य सभा, बाबूसिंह राठौड़ विधायक शेरगढ़, देवेन्द्र जोशी विधायक सूरसागर, अतुल भंसाली विधायक जोधपुर शहर, घनश्याम ओझा राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, प्रसन्न चन्द मेहता
अध्यक्ष मारवाड़ चेम्बर आफ कॉमर्स होंगे वहीं पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संरक्षण समिति के अध्यक्ष ओम आनंद द्विवेदी एवं सचिव अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष महेश मंत्री, संयोजक अशोक गट्टाणी के साथ जोधपुर,फलौदी, पाली, बीकानेर, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, बालोतरा एवं ब्यावर के लगभग 1500 प्रमुख पुस्तक विक्रेता उपस्थित होंगे।
ज्ञात रहे कि पश्चिमी राजस्थान पुस्तक व्यवसायी एवं लेखन सामग्री विक्रेता संरक्षण समिति के मुख्य उद्देश्य सभी पुस्तक व्यापारियों में एकता एवं भाईचारे को मजबुती प्रदान करवाना, साक्षरता मिशन को बढावा देने के प्रयास करना, पुस्तक व्यापारियो में सुदृढता लाकर एक-दूसरे के प्रति सदाचार बढाना एवं व्यापारिक विकास में सहयोग प्रदान करना, गरीब व असहाय एवं अपाहिजों की हर सम्भव सहायता प्रदान करना, समाज में स्थापित कुरितियों एवं बुराईयों को दूर करने के प्रयास करना, पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करना, पुस्तक व्यवसायी में आने वाली समस्याओं व कठिनाइयों का निवारण करवाना, समाज को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से योग के क्षेत्र में कार्य करना एवं योगा से सम्बन्धित जानकारी व सुविधा उपलब्ध करवाना, स्वयं सहायता समूह बनाना तथा लोगों के विकास के कार्य करना, समाज में स्वास्थ्य सम्बन्धि कार्य करना महामारी के बचाव के उपाय कर दवाइयां, टीकारण, माताओं को पोषण व डेंगू, स्वायन फ्लू कोरोना के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करना एवं बचाव के लिए सहयोग करना, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन में जागृति लाना, महिलाओं व बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कर आत्मनिर्भर बनाना, तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार करना, पुस्तकालय, वाचनालय की स्थापना में सहयोग करना, मंदबुद्धि, विकलांग, परित्याग महिला, विधवा महिला एवं निःशक्तजनों को स्वावलंबी बनाने हेतु रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमो के विशेष शिविरों का संचालन करना, समिति के विकास हेतु वाद-विवाद, खेलकूद, निबंध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना इत्यादि विशेष है।