श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का शुभारंभ श्री गणेश जी के पूजन से
जोधपुर। श्री अग्रसेन संस्थान द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5151 वीं जयंती के उपलक्ष में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के कार्यक्रम 3.9.2025 से 28 9.2025 तक मनाए जाएंगे। श्री अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि जयंती महोत्सव का शुभारंभ रातानाडा श्री गणेश मंदिर में जयंती महोत्सव समिति की पूरी टीम के साथ जयंती महोत्सव का निमंत्रण गजानंद जी को देखकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। संस्थान सचिव अनिलकुमार सिंघल एवं जयंती संयोजक राकेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर अक्षरधाम मंदिर से स्वामी प्रेमयोग जी, स्वामी शील वत्सल जी, प्रकाश गुप्ता एवं महेश जी ने समस्त जयंती महोत्सव टीम को मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव एवं 23, 24 सितंबर को होने वाले महायज्ञ में भाग लेने के लिए सभी को निमंत्रण दिया। जयंती सहसंयोजक अरविंद अग्रवाल एवं अरुण सिंघल ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला, राकेश बंसल, अरविंद अग्रवाल, किशन बंसल, राजन अग्रवाल, हरि अग्रवाल, पवन अग्रवाल, घनश्याम सराफ, अमित अग्रवाल, आनंद गर्ग, सुजीत पोद्दार,निखिल गुप्ता, रमन सिंघल, विनोद सिंघल, एस पी गर्ग, जेपी गर्ग, रामभगत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, राजेश गर्ग, मनीष जालानी, कल्पेश अग्रवाल, भोलाराम एवं गोपाल मुरारका, नवीन ,श्रीमती सुमित्रा लीला, राज बंसल, गायत्री अग्रवाल ,उमा अग्रवाल, मीनल पोद्दार, सरोज गुप्ता, रोशनी ,गुप्ता ,नेहा ,रेखा मुरारका,अंजलि,अनिता अग्रवाल ,किरण अग्रवाल ,निर्मला गर्ग , ट्विंकल , निराली उपस्थित थे। जयंती सह संयोजक अरविंद ने बताया कि इस वर्ष जयंती महोत्सव में मुख्य कार्यक्रमों में 14 तारीख को श्री अग्रसेन मेला 16 को सुंदरकांड पाठ 20 को अग्रप्रतिभा सम्मान एवं यंग अचीवर अवार्ड 21 को भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषिक वितरण समारोह, 25 एवं 26 को भव्य डांडिया रास का तथा 28.9.2025 को महान शहीद श्री भगत सिंह जी के जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।