दिव्यांग विद्यार्थियों के चेहरों पर खिले खुशी के फूल
91 लाभार्थियों को ₹16.27 लाख मूल्य के अंग उपकरण वितरित
जोधपुर।समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारपुरा (रोटरी चौराहा) में जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पधारे 91 विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को आधुनिक व सहायक उपकरण वितरित कर लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली ने दिव्यांग विद्यार्थियों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, विजुअल इंपेयर्ड किट, सीपी चेयर, टीएलएम किट सहित ₹16,27,000 मूल्य के विविध सहायक उपकरण प्रदान किए।
भंसाली ने अपने संबोधन में कहा कि, “राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। ऐसे प्रयास समाज में समावेशी शिक्षा और समान अवसरों को सुदृढ़ करते हैं।”
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक श्रीमती सीमा शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री हिम्मत सिंह तंवर, कैंप प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज जाखड़, आईईडी प्रभारी नृसिंह राम, तथा श्री पूनम चंद व्यास सहित शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के अनेक अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन में राजेन्द्र सिंह, जगदीश, मूलाराम जाखड़, ललिता, नीलम, कविता, नरेन्द्र गेनण, उमाशंकर सियोल, लोकेन्द्र सिंह, रजनी, महेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, हनुमानराम, प्रवीण गौड़, रामकिशोर, अभिषेक, गोपाल सिंह सहित अनेक शिक्षकों और कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री भरत वैष्णव ने किया तथा अंत में कैंप प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने सभी अतिथियों एवं सहभागीजन का आभार व्यक्त किया।