सोजत में जैकल माता मंदिर पर 7 अगस्त को भव्य धार्मिक आयोजन
गुजरात से पैदल संघ यात्रा पहुंचेगी
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । राजस्थान के सोजत हाईवे स्थित प्राचीन जैकल माता मंदिर में 7 अगस्त को भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न होगा। पिछले 40 वर्षों से यहां सेवा और भक्ति की परंपरा निभाई जा रही है। इस अवसर पर देशभर, विशेषकर गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं।
1 अगस्त को गुजरात से पैदल रवाना हुआ श्रद्धालुओं का संघ 6 अगस्त को सोजत पहुंचेगा। 7 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत एक भव्य शोभा यात्रा जैतारणीय दरवाजे से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त होगी।
इस पावन अवसर पर विशाल महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। रात्रि को “एक शाम जैकल माता के नाम” विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य स्तरीय कलाकार महावीर सांखला एंड पार्टी, सोनू सिसोदिया एंड पार्टी एवं माधव माली भक्ति रस की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का संचालन भावेश सांखला करेंगे। पूरे आयोजन की तैयारियां सांखला परिवार द्वारा पूरे श्रद्धा भाव और समर्पण से की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि सांखला परिवार की एकता, परंपरा और सेवा भावना का भी प्रतीक बन गया है।