विद्यालय में साइबर सुरक्षा एवं महिला अपराध पर कार्यशाला
विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारी
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
बगड़ी नगर । महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बगड़ी नगर में गुरुवार को साइबर सुरक्षा एवं महिला अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते साइबर क्राइम एवं महिला अपराधों से जुड़ी कानूनी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की गई।
संस्था प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि बगड़ी थाना अधिकारी भंवराराम जेवालिया ने महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कानून की महत्वपूर्ण धाराओं और आत्म-सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी।
साइबर एक्सपर्ट पुलिस कांस्टेबल मुकेश चौहान ने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, और साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल कार्रवाई कैसे करें—इन सभी बिंदुओं पर गहराई से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार साधारण लापरवाही से भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो सकता है।
पुलिस चौकी कंटालिया के प्रभारी श्री मलाराम सउनि ने भी अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।
कार्यशाला में विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में संस्था प्रधान दिनेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उन्हें डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित भी किया।