एकता ब्लड डोनेशन कमेटी ने दो साल में 51 यूनिट ब्लड डोनेट कर पेश की इंसानियत की मिसाल
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत रोड । सोजत रोड में दो वर्षों से लगातार सक्रिय एकता ब्लड डोनेशन ग्रुप (मुस्लिम कमेटी) ने मानवीय सेवा और इंसानियत का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। इस कमेटी ने आपातकालीन परिस्थितियों में सोजत सिटी, पाली, ब्यावर और जोधपुर तक के जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड उपलब्ध करवा कर कई जिंदगियों को बचाने का काम किया है।
अब तक कमेटी ने अपने निजी संसाधनों से कुल 51 यूनिट ब्लड डोनेट कर समाज में एक मिसाल कायम की है। यह सेवा सिर्फ मुस्लिम समाज तक सीमित नहीं रही, बल्कि विभिन्न समुदायों के जरूरतमंदों को भी इसका लाभ मिला।
इस पुनीत कार्य में शहादत अली रंगरेज, आरिफ रंगरेज, अकरम कुरैशी, सुल्तान तंवर और जावेद खान का विशेष योगदान रहा है। कमेटी ने सेवा की पारदर्शिता को बनाए रखते हुए सभी ब्लड डोनर्स और प्राप्तकर्ताओं का नाम, मोबाइल नंबर, गांव और ब्लड ग्रुप का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रखा है।
महावीर जयंती जैसे पावन अवसर पर भी, कमेटी की ओर से 11 यूनिट ब्लड डोनेट कर समाजिक एकता और सौहार्द का संदेश दिया गया।इस सेवाभावी कार्य की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है और एकता ब्लड डोनेशन ग्रुप को मानव सेवा का प्रतीक माना जा रहा है।