हज़रत अन्ना शाह दरवेश बाबा के मजार पर चादर पेशकर देश में अमन,चैन भाईचारे की दुआएं मांगी
जोधपुर। गंगाणी स्थित हज़रत अन्ना शाह दरवेश बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर उनके 14वें उर्स शरीफ़ का आयोजन अकीदत और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। उर्स के अंतिम दिन कुल शरीफ की रस्म अदा की गई और दरगाह कमेटी द्वारा चादरपोशी व गुलपोशी कर मुल्क और कौम की खुशहाली के लिए दुआ की गई।
इस मौके पर आयोजित तक़रीरों में समाज में शिक्षा, विशेषकर बेटियों की तालीम और बच्चों की परवरिश को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। असरफी नागौर से आए हाफिज अल्लाह बक्श साहब क़िब्ला ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों की अच्छी परवरिश और तालीम पर ध्यान देना जरूरी है। बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी बेटी आने वाली नस्ल की कामयाबी की मिसाल बनेगी।
मौलाना बरकत अली रजवी मोइनुल इस्लाम (शेख नगर पीपाड़) ने अपनी तकरीर में कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखना आज की अहम जरूरत है। सोशल मीडिया की वजह से नई पीढ़ी भ्रमित हो रही है। वहीं, मौलाना रमजान अली अशफाकी (जोधपुर) ने नेक बंदों से मोहब्बत और उनकी रहनुमाई पर अमल करने की हिदायत दी।
कार्यक्रम में कारी शरीफ बासनी और अनीस अशफाकी ने नातिया कलाम पेश कर महफ़िल को रोशन किया। आयोजन में बरकत शाह, इमरान मोहम्मद, मोहम्मद हकीम, अय्यूब खान, अलादीन शाह, कादर शाह, गुलाब मोहम्मद, मोइनुद्दीन रंगरेज, आमिर, अबरार सहित दरगाह कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।