सोजत के धुरासनी गांव में संकन पोण्ड कार्यों का शुभारंभ, जल संरक्षण की ली शपथ
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत ,धुरासनी । मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (द्वितीय चरण) के अंतर्गत वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सोजत ब्लॉक की ग्राम पंचायत धुरासणी के चंदलाई गांव में गोचर भूमि पर स्वीकृत 6 संकन पोण्ड कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत धुरासणी के प्रशासक जगदीश सिंह राजपुरोहित ने विधिवत पूजा कर कार्यों का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित सभी जनों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में जलग्रहण विकास विभाग से सहायक अभियंता हनुमान बुंदेला, कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सेन, तथा जीआरएस कुंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जल ही जीवन है और इसके संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयास समय की आवश्यकता है। संकन पोण्ड जैसे कार्य गांवों में जल संग्रहण की क्षमता को बढ़ाएंगे और भूजल स्तर में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होंगे।