मुक्केबाजी प्रतियोगिता की ट्राफी टाईगर बॉक्सिंग क्लब जोधपुर ने जीती।

जोधपुर।दो दिवसीय सिंदूर मुक्केबाजी प्रतियोगिता का समापन कल सायं श्री उम्मेद सीनीयर सैकण्डरी स्कूल में हुआ। यह जानकारी देते हुए मुक्केबाजी संघ के सचिव पी.एस. शेखावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 50 बालक एवं 20 बालिकाओं ने भाग लिया। बालक वर्ग की विजेता ट्राफी टाईगर बॉक्सिंग कल्ब ने जीती एवं बालिका वर्ग में आर्य वीर दल जोधपुर ने जीती। विजेता खिलाड़ी आगामी सीकर में 8 जुन 2025 से होने वाली राज्य प्रतियोगिता भाग लेंगे। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमति मनीषा जी पंवार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कियें। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने विजेता टीम को नगद 1100/- रूपये प्रदान किये एवं समाज सेवी प्रदीप सांखला एवं विजय सिंह परिहार ने बेस्ट मुक्केबाज को नगद 500-500 रूपये प्रदान कियें। समापन समारोह में रजाक मोईल, महावीर काकरिया, अंकित पुरोहित, कृष्णा जी पंवार इंटेक नेता जितेन्द्र सिंह, दिपक सिंह पंवार, पार्षद मनीष जैन, जगदीश जी चौधरी, पवन रूपाणी, महेन्द्र सिंह भाटी, मधु शेखावत, पैनुसा, टिके सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

बालक वर्ग के फाईनल मुकाबलों में यह खिलाड़ी अपने भार वर्ग में विजेता रहें। प्रियांशु सर्वटे, जितेन्द्र, शिवेन, खुशील सिंह, दमन चौधरी, लोकेन्द्र सिंह, केविन बारासा, धर्मवीर सिंह, भागीरथ राम, अब्दुल वाहिद, आदित्य चौधरी, आदित्य चावला, अरूण कुमार,

बालिका वर्ग के फाईनल मुकाबलों में यह खिलाड़ी अपने भार वर्ग में विजेता रहें:-

निधि माली, मुस्कान बिश्नोई, अक्सा दिलवार, पलक सेन, कनिष्का जयपाल, देविका, अवनी राणा, तपस्या, चेताली लखमीरा, वरधिनी चौधरी,
प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि मनीषा पंवार ने राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button