09 जून को जोधपुर शहर में सभी फिल्टर हाउसों से जलापूर्ति रहेगी बन्द
जल भंडारण, सफाई एवं आवश्यक रख-रखाव हेतु जलापूर्ति तिथियों में किया गया बदलाव
जोधपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत जोधपुर द्वारा सूचित किया गया है कि ग्रीष्म ऋतु में जल भंडारण, फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस एवं पाईप लाइनों की अति आवश्यक सफाई एवं रख-रखाव कार्य हेतु पूर्व निर्धारित तिथि 06 जून के स्थान पर अब 09 जून 2025 को जोधपुर शहर के सभी फिल्टर हाउसों से जलापूर्ति बंद रहेगी।
इस दौरान कायलाना, चौपासनी एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 09 जून को होने वाली जलापूर्ति 10 जून को एवं 10 जून को होने वाली जलापूर्ति 11 जून को की जाएगी।
नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता श्री राजेन्द्र मेहता ने बताया कि झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों – जैसे कि सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर, पाल बायपास एवं शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में – 09 जून को प्रातः 10 बजे तक जलापूर्ति सामान्य रूप से की जाएगी।
हालांकि, इन क्षेत्रों में 10 जून को होने वाली जलापूर्ति 11 जून को तथा 11 जून की जलापूर्ति 12 जून को की जाएगी।