सोजत में “परिंदों के लिए परिंडा” अभियान के योगदानकर्ताओं को जिला स्तर पर किया गया सम्मानित
रिपोर्टर: आमिर खांन सोलंकी
पाली/सोजत। पर्यावरण संरक्षण और पक्षियों के कल्याण हेतु चलाए गए “परिंदों के लिए परिंडा” अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सोजत के भामाशाहों और समाजसेवी संस्थाओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह पाली के रोटरी क्लब में आयोजित हुआ, जहां जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण मंत्री ने अनोपसिंह जी लखावत, भारत विकास परिषद सोजत, पेंशनर समाज सोजत, सोजत सेवा मंडल, अभिनव कला मंच सोजत, वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत और दीपक कुमार प्रजापत को सम्मानित किया।
इस अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर श्री एल. एन. मंत्री की प्रेरणा से की गई थी, जिसे सोजत उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ और सीबीईओ श्री दलपत सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया। अभियान के अंतर्गत सोजत क्षेत्र में लगभग 4500 परिंडे लगाए गए, जिससे गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत मिल सके।
इस पुनीत कार्य में भामाशाहों, समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों ने निःस्वार्थ भाव से भागीदारी निभाई। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) मोहम्मद रफीक ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्पण की सराहना की।
यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में सामूहिक सहयोग और सहभागिता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम जयदेव शर्मा, आर. पी. सरदार सिंह सहित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई दी।