पाली की बेटी अक्शा ने 12वीं बोर्ड में बायोलॉजी से 98% अंक लाकर समाज का नाम किया रोशन
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
पाली। पाली जिले के लिए एक और गर्व का क्षण सामने आया है। पाली शहर के बालिया स्कूल में अध्ययनरत छात्रा अक्शा, सुपुत्री मोहम्मद यूनुस, ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में साइंस (बायोलॉजी) विषय में 98% अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे मुस्लिम समाज का नाम फख्र से ऊँचा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अक्शा और उसके परिवार ने शिक्षा के लिए काफी संघर्ष किया है। आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद, अक्शा ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया।
अक्शा अब डॉक्टर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, और पूरे पाली शहर से उसे शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।
इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मुस्लिम समाज अब शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। अक्शा की मेहनत और लगन समाज के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।
हम अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ करते हैं कि यह होनहार बेटी आने वाले समय में डॉक्टर बनकर अपने माता-पिता, समाज और शहर का नाम और भी रौशन करे।