सेना के लिए हिंदू शक्ति गौ सेवा ने किया रक्तदान
जोधपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध की आशंकाओं के मद्देनज़र मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर द्वारा चलाई जा रही रक्तदान मुहिम को जोधपुर में नया बल मिला। हिंदू शक्ति गौ सेवा, सुमित्रा सेवा संस्थान एवं घांची नवयुवक मंडल द्वारा मधुबन बासनी स्थित घांचियों की गुफा में “रक्त की एक-एक बूंद देश के नाम” संकल्प के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर संयोजक आशकरण भाटी ने बताया कि इस शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें उम्मेद अस्पताल की रक्त संग्रहण टीम का विशेष सहयोग रहा। शिविर में युवाओं ने भारत माता की जयघोष के साथ यह संदेश दिया कि “यदि सीमा पर जाकर लड़ नहीं सकते, तो रक्तदान कर सेना के साथ खड़े हैं।”
शिविर में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र जी पालीवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव जैन, घांची महासभा अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष वरुण धनाडिया, स्थानीय पार्षद, मंडल अध्यक्ष, सुमित्रा सेवा संस्थान संस्थापक व नगर निगम दक्षिण ब्रांड एंबेसडर जयवीर चौधरी, भाजपा महामंदिर मंडल उपाध्यक्ष सुदर्शन उपाध्याय, गंगा सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।
इस आयोजन ने जोधपुर की युवा शक्ति को राष्ट्रसेवा के प्रति एकजुट करने का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।