कल मॉक ड्रिल: जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने लोगों की अपील
केंद्र सरकार के सीमावर्ती इलाकों में मॉक ड्रिल करने के आदेश के बाद जोधपुर में प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी
जोधपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को मॉक ड्रिल के आदेश दिए हैं। सरहदी जिलों में मॉक ड्रिल को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। जोधपुर में सिविल डिफेंस ने अपने तमाम उपकरणों की जांच कर ली है और आदेश के बाद मॉकटेल की जाएगी।जोधपुर में सिविल डिफेंस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कोरोना काल के बाद अब जोधपुर में एक बार फिर सायरन की आवाज सुनाई देगी और उसे वक्त से मॉक ड्रिप शुरू होगी साथ ही ब्लैक आउट को लेकर भी तैयारी की जा रही है।मॉक ड्रिल के बारे में बताते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार का निर्णय के बाद है 7 मई को सीमावर्ती इलाकों में मॉक ड्रिल करवाई जाएगी और सायरन बजाए जाएंगे शहर भर में सिविल डिफेंस की वॉलिंटियरों को भेजा जाएगा, ताकि वो लोगों को जागरुक कर सके कि जब और सायरन बजेंगे तो उन्हें क्या करना रहेगा किस तरीके से खुली जगह पर जाना है, ताकि विषम परिस्थिति से बचा जा सके।विषम परिस्थितियों में काम करने वाले सभी विभागों के कोडिनेशन को लेकर भी सभी को ब्रीफ किया जा रहा है जिनमें पुलिस एंबुलेंस खाद्य आपूर्ति फायर ब्रिगेड और अन्य विभाग शामिल ह।ै सिविल डिफेंस के 400 वालंटियर अलग-अलग गुटों में शहर के अलग-अलग इलाकों में जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे की सायरन बजने पर उन्हें क्या करना है।शहर भर में 18 सायरन लगे हैं, शहर वासियों से अपील :जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल तैयारी को लेकर एक एक्सरसाइज होती है इसका मतलब यह नहीं है कि हमें पैनिक होना है, इसका मतलब यह है कि यदि किसी परिस्थिति में हमें तैयार होना है। अपने परिवार की और अपने आसपास के लोगों की जान की रक्षा किस तरीके से करनी है, इस मॉक ड्रिप को पूरी गंभीरता से लें और सरकारी एजेंसियों को कॉपरेट करें।