सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए अब्दुल समद जयपुरीया सम्मानित
जोधपुर। जमात से जुड़े येराल शहर के सदर आशिक गोकर ने प्रसिद्ध समाजसेवी अब्दुल समद जयपुरीया को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान एक विशेष समारोह के दौरान प्रदान किया गया जिसमें जयपुरीया परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह में अजीत जयपुरीया, चांद जयपुरीया, यूनिवर्सिटी एट ताज जयपुरीया, आरिफ जयपुरीया, शाहरूख जयपुरीया और सैफ अली जयपुरीया जैसे प्रतिष्ठित नामों ने भी शिरकत की। सभी ने अब्दुल समद जयपुरीया के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अब्दुल समद जयपुरीया ने शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने युवाओं को भी समाजसेवा के लिए आगे आने की प्रेरणा दी।