हज यात्रा पर रवाना होने वाले हाजियों का मोहल्लेवासियों ने किया भव्य इस्तकबाल
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
सोजत सिटी। हज यात्रा पर रवाना हो रहे हाजियों का आज मोहल्लेवासियों और समाजजनों द्वारा गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। मोहम्मद बशीर, आसिफ खान, चांद बीबी और मुमताज बानो को माला और साफा पहनाकर विदा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने उन्हें मदीने वाले से सलाम कहने की ख्वाहिश के साथ बधाइयाँ दीं।
समाज के लोगों ने हाजियों से मुल्क में अमन, चैन, भाईचारा और आतंकवाद के खात्मे की दुआ करने की गुज़ारिश की।
इस मौके पर मुस्लिम औकाफ कमेटी के सदर इंसाफ खान सहित कई समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें मोहम्मद इकबाल, हाजी इकबाल खां, यूसुफ रज़ा खान, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद फिरोज, अकरम खान, साबिर मोहम्मद, अंसार खान, मोहम्मद आरिफ, हाफिज खां टेलर, हाजी मुश्ताक कुरैशी, हाजी मोहम्मद रफीक, हाजी जलील खां, अशफाक खान, शरीफ खान, रऊफ खान, मोहम्मद यूसुफ (PDW), मोहम्मद सलीम, फिरोज खान, भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष साजिद खान, इंजीनियर इमरान खान, नदीम खान और बिलाल मुगल शामिल थे।
समाज के इन मौजीज लोगों की मौजूदगी ने इस मौके को और भी खास बना दिया। सभी ने हाजियों की सलामती और सफल हज यात्रा की दुआएँ कीं।