सोजत में भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे अभियान का शुभारंभ् हुआ
रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
— कार्यकर्ताओं को रोजाना पानी डालने का जिम्मा सौंपा
सोजत। मुस्लिम सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने जुम्मा की नमाज अदाकर बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे अभियान का शुभारंभ किया।
समाजसेवी युसूफ रजा खान ने जानकारी देते हुए हर वर्ष भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे अभियान का शुभारंभ किया गया। मुस्लिम सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने जुम्मा की नमाज अदाकर परिंदो के लिए परिंडा अभियान को लेकर सोजत में पहले दिन 21 परिंडा लगाए ।
उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में परिंदों के हलक को तर करने के लिए पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के अभिनव पहल परिंदो के लिए परिंडा अभियान के तहत शुक्रवार को सोजत में बड़ी कब्रिस्तान में परिंडा लगाकर उनकी देखरेख करने और समय पर पानी डालने का संकल्प लिया। इस दौरान मोहम्मद रफीक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और यूसुफ रजा खान जिनको परिंडा वाले बाबा कहते है के नेतृत्व में परिंडा लगाए गए।
उक्त मुहिम को जन आंदोलन के रूप में क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान मौलाना सज्जाद आलम ने स्थानीय लोगो को भीषण गर्मी को देखते हुए परिन्दों के लिए अधिक से परिंडा लगवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नूरानी कमेटी सदर इंसाफ खान घोसी,उपाध्यक्ष रमीज पठान,सचिव शाहबाज खान,नौगजा पीर सदर इरफान खान,सलीम रंगरेज, अकरम खान,अयान खान,अरमान खान,इरफान खोखर, साकिर छिपा, अरमान घोसी,हसनैन खान,ऐजान खान ने घर घर परिंडा लगाकर उनकी देख रेख का जिम्मा लेने का संकल्प लिया।इसके साथ ही आगामी दिनों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी योजनबद्ध कार्यक्रम बनाकर उसके क्रियान्वयन का संकल्प लिया।