पुलिस स्थापना दिवस अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता : पुलिस आयुक्त
76 वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह
पुलिस जवानों की परेड और रक्तदान में लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
जोधपुर। 76 वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह आज जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी धूमधाम से मनाया गया। जहां पर आज सुबह कार्यक्रमों की शुरूआत पुलिस लाईन में आयोजित परेड़ के साथ हुई। प्रदेश स्तरीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस राजस्थान पुलिस अकादमी में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शमा कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों के लिये वर्दी भत्ता 7000 से बढाकर 8000 हजार, मैस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 और राजस्थान रोडवेज में अब डीलक्स श्रेणी की बसो में भी नि:शुल्क यात्रा की सुविधा पुलिस बेडे के जवानों और अधिकारियों को देने की घोषणा की।
जोधपुर में आज राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें पुलिस के अधिकारियों ने भी रक्तदान किया। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा, डीसीपी ट्रेफि़क एवम् मुख्यालय अमित जैन ने भी रक्तदान किया। इस मौके डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते हैं। हम सभी को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्त की कमी की वजह से किसी की जान नहीं जाए इसलिए सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
पुलिस दिवस पर हों रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, पुलिस लाइन में हो रहा है पुलिस परेड के बाद सुबह साढे आठ बजे से पुलिस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सुबह साढे नौ बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ शाम को साढे पांच बजे से पदक वितरण समारोह, शाम को साढे छह बजे से पुलिस बैंड वादन घंटाघर में आयोजित किया जायेगा। 17 अप्रेल सुबह साढे आठ बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम, पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में होंगे सभी कार्यक्रम।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन :- 76 वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार की शाम को पुलिस लाईन गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने पियानो वादन, पुलिस निरीक्षक दिलीप खदाव ने गानों की प्रस्तुति दी। तो दीप्ति गोरा ने आकर्षक राजस्थानी नृत्य करके पुलिस के बेड़े में भी कलाकारों वाले दिल का होने का सबूत पेश किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह थे जबकि जवानों की हौसला अफजाई करने के लिये कवि और साहित्यकार शैलेष लोढ़ा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर शैलेन्द्र व्यास ने किया। कार्यक्रम के दौरान कालिका पैट्रोलिगं यूनिट की महिला सिपाहियों ने भी वर्दी में अपनी कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया। समारोह में सुरक्षा सखियों का भी सम्मान किया गया।
पुलिस दिवस 2025 पर PTS जोधपुर में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, जोधपुर में 15 व 16 अप्रैल को पुलिस दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
15 अप्रैल को स्वच्छता अभियान, डेंटल व आयुर्वेदिक हेल्थ कैंप में 600 से अधिक स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हुए। सांस्कृतिक संध्या व खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। 16 अप्रैल को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक वितरण, पौधारोपण और रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 62 यूनिट रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एकत्रित किया गया। रोटरी ब्लड बैंक व समाजसेवी आदर्श शर्मा का रहा सराहनीय योगदान। इस अवसर पर कमाण्डेन्ट रविराज सिंह, सीमा चौपड़ा, भंवर सिंह, चक्रवर्ती सिंह व शैलेन्द्र पंवार रहे उपस्थित।
जोधपुर ग्रामीण के SP राममूर्ति राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
जोधपुर ग्रामीण के SP राममूर्ति राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए गए। पुलिस दिवस के मौके पर जयपुर में हुए समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्हें इस सम्मान से सम्मानित होने पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि राममूर्ति जोशी पूर्व में चूरू, झालावाड़, भिवाड़ी , नागौर सहित कई जिलों में SP रह चुके हैं। इन जिलों में संगठित अपराध गिरोह को खत्म करने से लेकर कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में उनकी सराहनीय भूमिका रही।
खनन माफिया से लेकर अवैध अफीम, मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने का अभियान हो या फिर कानून व्यवस्था नियंत्रित करने में राम मूर्ति जोशी की टीम ने अपनी बखूबी भूमिका निभाई।
वर्तमान में ग्रामीण एसपी जोधपुर रहते हुए भी कहीं बड़े अभियानों को अंजाम दे चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन माफिया से लेकर नशा तस्करों पर नकेल कसने में उनके नेतृत्व में ग्रामीण की पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है। जोधपुर जिले के SP रहते हुए उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष की लहर है। बता दें कि सर्वोच्च सेवाओं और कानून व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने में प्रभावी सेवाओं के चलते ये सम्मान दिया जाता है।