सकल जैन समाज ने मौन जुलूस निकालकर संतों की सुरक्षा के लिये ज्ञापन सौंपा

मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर हमले के विरोध में

जोधपुर।  मध्यप्रदेश में जैन संतों पर हमले को लेकर आज जोधपुर शहर के सकल जैन समाज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और जैन संतों को सुरक्षा मुहैया कराने और ऐसी घटनाओं की पुनारवृित नहीं हो इसके लिये महावीर कॉम्पलेक्स से जिला कलेक्टर कार्यालय तक हजारों की संख्या में उपस्थिति देकर मौन जूुलुस निकाला। जिसमें मातृशक्ति की भी काफी तादाद थी।
महावीर कॉम्पलेक्स से सुबह साढे आठ बजे के करीब शुरू हुए मौन जुलूस ज्यो ज्यो आगे बढ़ता रहा उसमे जैन समाज के युवको, पुरूषों और महिलाओं तथा युवतियों की संख्या में इजाफा होता रहा । जैन समाज की ओर से बाद में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।


जोधपुर में विरोध मौन जुलूस के रूप में हजारों जैन समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन, हाथों में तख्तियां लेकर कर रहे इंसाफ की मांग शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ जैन समाज के हजारों का  काफिला जिला कलेक्टर कार्यालय तक गया। सड़कों पर उतरा समस्त जैन समाज, मौन जुलूस के रूप में हजारों जैन समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन, हाथों में तख्तियां लेकर कर रहे न्याय की मांग, महिलाएं भी बड़ी संख्या में  प्रदर्शन में हुई शामिल,शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुजर रहा जैन समाज के लोगों का जुलूस।


जैन संतों के साथ सिंगोली मध्यप्रदेश में हुआ अभद्र व्यवहार एवं निर्दयता पूर्वक मारपीट, मारपीट मामले को लेकर जैन समाज में आक्रोश, जैन समाज की ओर से मौन-जुलूस, महावीर कॉम्पलेक्स से कलेक्टर कार्यालय तक मौन जुलूस, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन, सफेद वस्त्र में पुरुष तो वही लाल चुंदडी में महिलाएं मौन जुलूस में हुई शामिल। तपागच्छ संघ के साथ शहर में सभी जैन समाज के संघों ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पिछले दो दिनों से बैठके आयोजित कर सफल बनाने का आव्हान किया था। आयोजित बैठक में जैन साधुओं पर हमले की कड़ी निंदा की। सभी समुदाय के साधु साध्वी देश की धरोहर बताया। असामाजिक तत्वों पर शिघ्र कार्रवाई करने की मांग। मौन जुलुस का समर्थन मे सभी को आने आग्रह किया।                          

अहिंसा परमो धर्म के पुजारी व जियो ओर जीने दो की राह पर चलने वाले देश के जैन संतो के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई घटना की श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ की आयोजित बैठक में कई संस्था संगठनों  ने असामाजिक तत्वों पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की । शासन प्रशासन से  मांग करते  हुए उन्हें कठोर से कठोर सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो और विहार के दौरान संतो को जिस क्षेत्र से वह गुजर रहे हो उसे क्षेत्र के संबंधीत थाना के द्वारा पैदल विहार के दौरान  पूर्ण सुरक्षा मिले ऐसी जिम्मेदारी सुनिश्चित करे । 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button