दावत-ए-इस्लामी इंडिया के डिपरमेंट (गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन) के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए

जोधपुर । दावत-ए-इस्लामी इंडिया के कल्याण विभाग, (GNRF ) के वृक्षारोपण अभियान के द्वारा आज शहर में पौधे लगाए गए… दावत-ए-इस्लामी इंडिया की ओर से पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक देशभर में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। जो फलदार एवं छायादार वृक्ष बनकर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। इस उपयोगी अभियान को जारी रखते हुए इस वर्ष भी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके द्वारा ..जोधपुर संभाग…….….में पौधारोपण कर आम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया गया। क्योंकि पेड़-पौधे वायु प्रदूषण को कम करने मनुष्य तथा अन्य जीव-जंतुओं के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। GNRF ने पौधा लगाना है दरख़्त बनाना है। का नारा दिया। इस वृक्षारोपण अभियान के मौके पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के पदाधिकारी इमरान अली , इस्माईल नागौरी , शेर मोहम्मद अशफाकी, गुलाम यासीन , मोइनुदीन खान, मोहसिन खान , सरफार अली आदि शामिल हुए ।
जिसके तहत जोधपुर शहर में सिटी पुलीस थाना ,चांद शाह तकिया, चौखा सहित सम्पूर्ण जोधपुर संभाग में पौधा रोपण अभियान 1जुलाई से 31जुलाई तक चलाया जायेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button