हजरत हुजूर शाह कैर वाले बाबा का 77वां उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ सम्पन्न

कुल रस्म में जायरिनों ने देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं मांगी

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जायरिनों के लिए लंगर का आयोजन हुआ

जोधपुर। हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा (र. अ.) पहाडग़ंज, कृषि मण्डी, मण्डोर रोड का 77वां उर्स मुबारक सोमवार को रात्रि में कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। उर्स समापन के अवसर जायरिनों ने देश में अमन, चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी। कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी ने रंग पेश किया। उर्स समापन पर कमेटी द्वारा शाकाहारी लंगर का आयोजन किया गया।

दरगाह सचिव शाहिद शेख व मीडिया प्रभारी मोहम्मद आमीन ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत कैर वाले हुजूर शाह बाबा (र. अ.) पहाडग़ंज, कृषि मण्डी, मण्डोर रोड का तीन दिवसीय उर्स मुबारक कुल रस्म के साथ सोमवार को रात्रि सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उर्स के दौरान तकरीर व महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें जोधपुर के मशहूर कव्वाल व टी.वी. रेडियो सिंगर इरफ़ान तुफैल कव्वाल पार्टी ने सूफियाना कलाम पेशकर महफिल में समा बांध दिया। इस दौरान उन्होंने 1. मोरे पीर पाए…निजामुद्दीन ओलिया 2. आज रंग है…आज रंग है सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बांध दिया।

उर्स दौरान पीर मुरतुजा खान, पीर असलम, पारु पीर ने द्वारा मुख्य अतिथि शहजाद खान सूरसागर प्रत्याशी, विशिष्ठ अतिथि युसूफरजा खान सोजतसिटी, अतिथि अब्दुल लतीफ पठान, अतिथि पार्षद सिकन्दर खान जैतारण, इमरान भाई, मुंशी भाई, नईम सिलावट, युनूस गौरी, सलमान खान, रूबीना खान, रियाज खान मुल्लाजी महाराज बैण्ड, अजीज पठान जेलर साहब, पत्रकार गुलाम मोहम्मद, समाजसेवी अब्दुल रहीम साँखला, अतीक सिद्दीकी, शाहरूख खान, रोशन अली, सिकंदर खान, चाँद खान, जावेद खान, बरकत खान, सत्तार खान, पत्रकार विक्रम जटिया, आशिक खान मुन्ना भाई, सलीम खान गाँगानी, नेताजी कलीम अली खान, मुस्तफ़ा बाबा, मोहम्मद आमीन दरगाह प्रवक्ता, रफीक फौजदार एकता कमेटी, आमीन वेलीम, डॉ. संजीदा खानम, सरफराज, कासम खान, आमीन खान का साफा व माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। उर्स समापन के अवसर जायरिनों के लंगर का आयोजन किया। तीन दिवसीय उर्स के दौरान दरगाह कमेटी पीर मुरतुजा खान, पीर असलम, पारु पीर, पीर असलम, दरगाह कमेटी अध्यक्ष बाबू खान, सचिव शाहिद शेख, कोषाध्यक्ष मोहसिन, उपाध्यक्ष शाहरुख़, याक़ूब खान, सिकंदर खान, चाँद खान, जावेद खान, बरकत खान, सत्तार खान सहित सभी कार्यकर्ताओं सराहनीय सहयोग रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button