प्रतिभाओं को 7 फरवरी को सम्मानित किया जायेगा
रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी जोधपुर द्वारा
जोधपुर। रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी लिमिटेड, जोधपुर द्वारा मेधावी प्रतिभाओं का समारोह का आयोजन 07 फरवरी 2024 को दिन के 1.30 बजे, रेलवे इन्स्टीट्यूट, हरीश जोशी मार्ग, रेलवे स्टेशन रोड़, जोधपुर के प्रांगण में किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समारोह की अध्यक्षता एन.डब्ल्यू.आरई.यू. के महामंत्री मुकेश माथुर द्वारा की जायेगी। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, उ.प.रेलवे, जोधपुर मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज कुमार सिंह शामिल होंगे। इन अधिकारियों के अलावा समारोह में बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार, वाईस चेयरमैन अशोक सिंह, संचालक मण्डल सदस्य, डेलीगेट, अंशधारी उपस्थित होंगे।
प्रत्येक वर्ष बैंक द्वारा रेल कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को समय-समय पर कई योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है। इस वर्ष भी बैंकिंग सोसाईटी द्वारा रेल कर्मचारियों, अंशधारियों, बैंक कर्मचारियों के मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा, इसके तहत प्रोफेशनल कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 1,500 रु. मय सिल्वर मेडल-प्रशंसा पत्र, दसवीं, बारहवीं कक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 1,000 रु. मय सिल्वर मेडल-प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।