शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता के सम्मान में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

जोधपुर/जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।

इस अवसर पर महापौर (उत्तर) श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा, आईजी रेंज जोधपुर श्री जय नारायण शेर तथा जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया तथा अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई तथा महात्मा गांधी के प्रिय भजन सुनाए गए । 

संभागीय आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के मंच के माध्यम से में सभी जोधपुर वासियों से आह्वाहन करना चाहूंगा की आज के परिपेक्ष्य में प्रेम, भाईचारे ,पारस्परिक सोहद्र एवं अहिंसा को जीवन में आत्मसात करने के लिए हम सभी को महात्मा गांधी के जीवन से,उनके आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श और जीवन सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है।

आईजी जोधपुर रेंज श्री जय नारायण शेर ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो शांति और अहिंसा का संदेश समूचे देश और विश्व को दिया है,उसे हमें अपने व्यवहार में उतरना चाहिए ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और मूल्यों को जीवन में आत्मसात कर देश और प्रदेश के बेहतर भविष्य में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अहिंसा और शांति के विचारों को अपनाने की महती आवश्यकता है।

इस अवसर पर महापौर (उत्तर) श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार,पूर्व विधायक श्रीमती मनीषा पंवार,श्रीमती संगीता बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (ग्रामीण) श्री ओपी मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री संजय कुमार वासू,अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ.सुनीता पंकज,उपखंड अधिकारी श्री पंकज कुमार जैन एवं श्री मनोज कुमार मीना सहित गांधीवादी कार्यकर्ता तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button