मारवाड़ रत्न अवार्ड से पत्रकार गुलाम मोहम्मद सम्मानित

– विश्व मानवधिकार परिषद ने मारवाड़ रत्न अवार्ड-2023 प्रदान किया
जोधपुर। विश्व मानव अधिकार परिषद जोधपुर द्वारा पत्रकार गुलाम मोहम्मद को मारवाड़ रत्न अवार्ड-2023 मोमेन्टो, सिल्वर मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी मोहम्मद नजरूद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व मानव अधिकार परिषद द्वारा आयोजित मारवाड़ रत्न अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया। मारवाड़ रत्न अवार्ड-2023 के दौरान शहर के विशिष्ठ 51 लोगों को मारवाड़ रत्न अवार्ड-2023 में सम्मान किया गया।
जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पत्रकार व सेवा भारती सम्पादक गुलाम मोहम्मद को मारवाड़ रत्न अवार्ड-2023 प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टों एवं सिल्वर मैडल मुख्य अतिथि डॉ. एम आर अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व मानवाधिकार परिषद लखनऊ व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द पुरोहित द्वारा प्रदान कर किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द पुरोहित ने सम्बोन्धित करते हुए कहा कि विश्व मानवधिकार परिषद द्वारा सम्मानित होने वाले सूर्यनगरी 51 प्रतिभाओं का में आभार व्यक्त करता हूँ।
उन्होंनें कहा कि हमें इन सब नाज है, जोधपुर के लिए बहुत गर्व की बात है। सम्मान समारोह के दौरान श्रीमती कुन्ती देवड़ा महापौर नगर निगम उत्तर व जफर खान मारवाड़ जोधपुर दक्षिण कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और समाजसेवी व ऋषि फिटनेश डायरेक्टर भवनेश जांगिड़, पार्षद शाहीन अंसारी, रफीक अंसारी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।