विधायक संयम लोढा ने किया जीएसएस का शिलान्यास

33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन  सनपुर व सिलदर जीएसएस का शिलान्यास

सिरोही। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन सनपुर व सिलदर में जीएसएस का शिलान्यास किया।
         विधायक संयम लोढा ने कहा कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुचारू रहें, इसके देखते हुए  विद्युत के क्षेत्र में जहां -जहा समस्या थी, वहां जीएसएस स्वीकृत कराए गए। इसी क्रम में सनपुर में 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन होने पर इन ग्राम से लगते हुए ग्राम सियाकरा, बग, करजाल, आमलारी कृषि एवं काकेन्द्रा के यानि 7 हजार जनसंख्या वाले ग्रामों के उपभोक्ताओं व करीब 382 कृषि एवं 994 घरेलु उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा । इसी प्रकार सिलदर से लगते हुए ग्राम सिरोडी, रोडाखेडा, पुनावा, रामपुरा व आमलारी यानि साढे 7 हजार जनसंख्या वाले ग्रामों के उपभोक्ताताओं व करीब 383 कृषि एवं 1705 घरेलु उपभोक्ताओं और दोनो जीएसएस पर करीब 15 लघु एवं 49 वृहद स्तर के उद्योगों को ट्रीपिंग की वजह से विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं से निजात मिलेगी, और इन उद्योगों से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।
उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना व अन्य योजनाओं का मंहगाई राहत के स्थाई कैपों में जाकर पंजीयन करवाकर लाभ उठाने का आव्हान किया।
उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार की नीतियों से हर क्षेत्र में राज्य आगे बढा है। हमारे स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत ढांचे का विकास, मंहगाई राहत आदि प्रयासों से प्रदेश का चहंुमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है।
  इस मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी , ग्राम स्तरीय जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button