“विश्वकर्मा महाकुंभ” 3 सितंबर को, बैनर का किया विमोचन

एक दिन समाज के नाम

जोधपुर। जयपुर में आयोजित 3 सितंबर रविवार को विश्वकर्मा महाकुंभ के बैनर का आज शास्त्री नगर स्थित विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में बैनर का विमोचन किया गया तथा विश्वकर्मा महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। 

प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि इस दौरान अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जोधपुर के जिलाध्यक्ष दिलीप छड़िया, महिला जिलाध्यक्ष डॉ. मोनिका आर. करल, पूर्व महासभा प्रदेश अध्यक्ष भगवानराम फौजी, अ.भा.जा. ब्राह्मण महासभा की कौर कमेटी के अध्यक्ष नरेश दम्मीवाल, संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, पार्षद फ़तेहराज मांकड़, डॉ. कमल आसदेव, विरेंद्र भाकरेचा, ओम भुन्दड़, हरीश दम्मीवाल, पुखराज पलोल, ईश्वर मांकड़, खींवराज फौजी, कुलदीप बरड़वा, लादूराम लदरेचा, रतन शर्मा, मदन गोपाल, विनोद आसलिया, प्रमोद बरड़वा, शंकरलाल जांगिड़, विजय जांगिड़, मदन रावर, कुंदन शर्मा आदि उपस्थित थे। 

जिलाध्यक्ष दिलीप छड़िया ने सभी समाज बंधुओ को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित महाकुंभ में अधिकाधिक संख्या में पधारने का निमंत्रण दिया और इस महाकुंभ को सफल बनाने का आह्वान किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button