जोधपुर जिला निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा वर्तमान में प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची की जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने कार्मिकों को निर्वाचन संबंधी सूचनाओं को पारदर्शिता लाने तथा निर्वाचन कार्याे में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला व विधानसभा स्तर पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के वीसी कक्ष में 31 अगस्त गुरुवार को अपराह्न 4 बजे से शाम 6 बजे तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों व पुलिस के आला अधिकारियों के साथ वी.सी. करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वीसी में मतदाता सूची, मतदान केन्द्रां पर आधारभूत सुविधाओं, कानून एवं शांति व्यवस्था, मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, 9 सितम्बर को ग्राम व वार्ड सभाओं के आयोजन, 10 सितम्बर को विशेष कैम्प का आयोजन, मतदाता कार्ड के वितरण व अन्य निर्वाचन संबंधी आवश्यक विषयों पर चर्चा कर वस्तुस्थिति का आकलन किया जायेगा।