खड़ी सप्ताह का पूर्णारती व शोभायात्रा के साथ समापन हुआ
रातानाडा स्थित शिव मंदिर में मंदिर ट्रस्ट और महिला मंडल
जोधपुर। रातानाडा स्थित शिव मंदिर में मंदिर ट्रस्ट और महिला मंडल की ओर से पूर्णानंद महाराज, ओमानंद महाराज, वयोवृद्ध मंदिर सेवक नारायणी देवी व पं. दयाशंकर गौड़ के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय अखंड हरिकीर्त्तन (खड़ी सप्ताह) का पूर्णारती और शोभायात्रा के साथ समापन हुआ।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि साधकों ने संपूर्ण आयोजन के दौरान खड़े खड़े अनवरत संकीर्तन किया। पूर्णारती से पूर्व ओमानंद महाराज, रामदेव गौड़, पंकज जांगिड, श्यामसुंदर गौड़, मंजू डागा आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। सुबह 9.15 बजे पूर्णारती के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ मंगल गीत गाते हुए नृत्य किया। इस दौरान मंदिर ट्र्स्टीगण एवं महिला मंडल, क्षेत्रवासी और अनेक भक्तगण शामिल हुए। शोभायात्रा के पश्चात प्रसादी का आयोजन हुआ और मंदिर ट्रस्ट द्वारा सेवादारों का सम्मान किया गया।