हनुमान चालीसा का पाठ कर सन्तों की सेवा की गई
जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि संत धाम प्रताप नगर जोधपुर में मासिक सेवा के चलते पुरुषोत्तम मास की अमावस्या के पावन पर्व पर बद्रीनारायण हर्ष व गिरधारी लाल सोनी के नेतृत्व में सन्तों की प्रसादी बनाकर व खिलाकर सेवा की गई ! इसी अवसर पर दीपमाला व सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
सेवा कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील ओझा, आनन्द व्यास, मैना व्यास, अंकित पुरोहित, महेश जोशी,अविनाश मुथा, भावना सोनी, डिम्पल आदि द्वारा सहयोग किया गया।