हजरत सय्यद मुंशी सिफत हुसैन र.अ. का उर्स शुरू

झण्डे की रस्म के साथ उर्स शुरू, अहमदाबाद के मशहूर कव्वाल सरफराज मीर पेश करेंगे मनमोहक कव्वालिया

जोधपुर। हजरत मुंशी सिफत हुसैन रहमत अलैह कागा, रामबाग के पीछे, कागड़ी वाले का 107वां उर्स मुबारक गुरुवार को सुबह झण्डे की रस्म शुरू।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष अब्दुल सत्तार अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल इस साल भी हजरत मुंशी सिफत हुसैन रहमत अलैह महामन्दिर, रामबाग के पीछे, कागा डाड़ी का 107वां उर्स मुबारक गुरुवार को सुबह झण्डे की रस्म शुरू। उन्होंने बताया कि उर्स मुबारक 18 से 19 अगस्त को सिफत हुसैन कॉलोनी, जोधपुर में मनाया जायेगा।

18 अगस्त को रात्रि 10 महफिल कव्वाली जिसमें अहमदाबाद के मशहूर कव्वाल सरफराज अली मीर व जोधपुर के शौकत अंदाज एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश करेगी।

19 अगस्त, 2023 को बाद नमाज जौहर महफिल शुरू होगी व बाद नमाज अस कुल की रस्म (फातिया खानी) होगी।

झण्डे की रस्म में हाजी अमीनुद्दीन अफरीदी, मोहम्मद उमर शेख, बुन्दु खां अब्बासी (पूर्व सदर कौम अब्बासियान), कालु भाई घोसी, मंसुर अली राय साहब, अनवर हुसैन, अब्दुल गफ्फार (बबलु भाई फुट वाले), मोहम्मद आमीन अब्बासी, इन्साफ अली, आसिफ खान, मोहम्मद असलम मकरानी, जाकिर भाई (पेन्टर), इशराल खां, मोहम्मद सईद. मोहम्मद साहिद, अब्दुल हमीद, इकबाल भाई, वाजिद खान, नफीस खान, शानु, शाहबाज खान, शाहरूख खान आदि एवं समस्त मौहल्लेवासी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान दरगाह में चादर पेश की गई व देश में अमन चैन भाईचारे के लिए दुआएं मांगी की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button