सिल्वर ग्रुप ने 58 फीट लम्बी तोप के निर्माता रफीक कारवां का किया सम्मान

वजन करीब 4250 किलो व जिसकी लागत करीब 15 लाख आई है।

जोधपुर। सिल्वर ग्रुप जोधपुर के तत्वावधान में विश्व की सबसे लम्बी 58 फीट की तोप बनाने का दावा करने वाले कारवां एन्टरप्राईजेज के डायेरक्टर मोहम्मद रफीक कारवां व उनकी टीम का साफा व गुलदस्ता भेंट कर भेंटकर सम्मान किया गया।

सिल्वर ग्रुप की अध्यक्ष अर्शी नाज ने बताया कि रफीक कारवां ने तीन माह के अथक प्रयासों से स्क्रैप की सहायता से 58 फीट लम्बी तोप का निर्माण किया। जिसका वजन करीब 4250 किलो व जिसकी लागत करीब 15 लाख आई है। इतनी बड़ी तोप का निर्माण करना जोधपुर के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। इसी हौंसले को देखते सिल्वर ग्रुप टीम ने मोहम्मद रफीक कारवां, फिरोज खान,असलम शाह, शहजाद अली व उनकी पूरी टीम का साफा व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित कर उनकी हौंसला अफजाई की गई।

इस अवसर पर सिल्वर ग्रुप के संरक्षक व समाजसेवी मोहम्मद साजिद खान ने कहा कि हमें गर्व है कि रफीक कारवां अपने पिता की विरासत को जिंदा रखे हुए है। रफीक कारवां अपने पिता के कबाड़ के जुगाड़ से कुछ विशेष बनाने के सपने को पूरा कर जोधपुर का नाम रोशन कर रहे है। इस दौरान सिल्वर ग्रुप टीम के मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद शकील, वकील अहमद, सरफराज खान, सिकन्दर खान, अब्दुल खालिद, अर्शी नाज, मोहम्मद समीर, गुलाम मोहम्मद, शम्मी उल्लाह खान मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button