फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी जिला स्तर पर सम्मानित
अंसारी को संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
जोधपुर। स्वंत्रता दिवस के अवसर उम्मेद राजकीय स्टेडियम जोधपुर में आयोजित स्वंतत्रता दिवस के अवसर समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी को जिला स्तर पर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा व जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नौशाद अंसारी को यह सम्मान समाजसेवा क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने एवं गरीबों को भोजन सामग्री बांटने व नि:शुल्क फिटनेश प्रशिक्षण देने के लिए यह सम्मान दिया गया।