पंचारिया के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान, नेत्र व दन्त जाँच शिविर 10 अगस्त को

सूरसागर बाईपास पर स्थित डुंगरिया महादेव मन्दिर परिसर में 10 अगस्त 2023
जोधपुर। नारायणलाल जी पंचारिया ( भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद व मुख्य सचेतक ) के जन्मदिवस के उपलक्ष पर सूरसागर बाईपास पर स्थित डुंगरिया महादेव मन्दिर परिसर में 10 अगस्त, गुरूवार को विशाल रक्तदान, नेत्र व दन्त जाँच शिविर एवं भगवान महादेव के सहस्त्रघट अभिषेकात्मक अनुष्ठान एवं प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।
स्वैच्छिक रक्तदान, नेत्र एवं दन्त जाँच शिविर प्रातः 11.15 से प्रारम्भ होगा। रक्तदान शिविर हेतु महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर अस्पताल एवं रोटरी क्लब के रक्त बैंक उपस्थित रहेंगें। रक्तदान हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है जिसमें 400 से अधिक रक्तदाता अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही नेत्र एवं दन्त जाँच शिविर हेतु भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाधीन है जिसमें 500 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इन शिविरों में डॉ. कानसिंह कच्छवाहा (सेवानिवृत राजकीय वरिष्ठ चिकित्सक), डॉ. मनीष जोशी ( वरिष्ठ नेत्र व पर्दा रोग विशेषज्ञ), डॉ. अभिमन्यु ( दन्त चिकित्सक) एवं डॉक्टर्स की टीम सेवाएँ देने हेतु उपस्थित रहेगी।
दोपहर 12.15 बजे से मनोकामनेश्वर महादेव का सहस्त्रघट अभिषेकप्रारम्भ होगा सायं 5.15 बजे पूर्ण आरती के पश्चात् प्रसादी प्रारम्भ होगी ।
कार्यक्रम में संत समाज, जयपुर से प्रमुख नेताओं, जोधपुर के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, विचार परिवार के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी ।