भक्ताभर समिति पाल रोड द्वारा नवकार मंत्र जाप
जोधपुर । भक्ताभर समिति द्वारा पाल रोड स्थित पन्नालाल कानूंगा निवास पर समिति द्वारा नवकार मंत्र का जाप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति से संगीता कानूंगा ने बताया कि नेहा जैन, बिंदु जैन, जया जैन, इन्दु जैन, रजनी जैन, मीतू जैन, श्वेता जैन, नीलू जैन, बिंदु जैन, स्नेहा, रिया, एकता, गंजन, रेणु, कसुम, सुनीता छाबडा, मिनाक्षी एवं आदि सभी महिलाओं मौजुद रहे। समय समय पर जैन नवकार मंत्र का जाप किया जाता है।