मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा यात्रा विधिवत सम्पन
राज परिवार द्वारा उम्मेद भवन में ध्वज पूजन एवं स्वागत किया गया ।
जोधपुर । हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर द्वारा आयोजित मारवाड का कुंभ भोगीशैल परिक्रमा यात्रा आज विधिवत सम्पन राज परिवार द्वारा उम्मेद भवन में ध्वज पूजन एवं स्वागत किया गया ।
भोगीशैल परिक्रमा यात्रा सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत के अनुसार आज सातवें दिन सुबह पांच बजे स्वयं सेवक मंत्री एवं ध्वज प्रभारी ताराचंद शर्मा के नेत्तव में परिक्रमा ध्वज कृषि मण्डी से प्रस्थान कर कागा तीर्थ, शीतला माता, मन्दिर दर्शन कर महामन्दिर, मारवाड नगर, शिव शक्ति नगर, बी.जे.एस. शेखावतजी तलाब, उम्मेद भवन, रातानाडा गणेश मन्दिर, पुलिस लाईन, महेश्वरी भवन कुछ देर विश्राम के मुख्य अतिथि अतुल प्रकाश आयुक्त नगर निगम उत्तर, विशेष अतिथि महेश्वरी समाज मंत्री नंदकिशोर शाह, उपमंत्री राधेश्याम डागा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मनीहार मण्डल अध्यक्ष महेश जाजडा द्वारा ध्वज की पूजा अर्चना भव्य शोभा यात्रा के रूप में बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों, डीजे की धून पर यात्रि नाचते राधा कृष्ण गोपाल कृष्ण की धून पर गाते हुए सोजती गेट, घासमण्डी, कन्दोई बाजार, कपडा बाजार, सराफा बाजार, होते हुए जूनी मण्डी स्थित गंगश्याम मन्दिर दर्शन कर ध्वज हिन्दू सेवा मण्डल कार्यालय घण्टाघर पहुच कर विधिवत यात्रा सम्पन हुई ।
राज परिवार द्वारा हुआ सम्मान
राज परिवार ने यात्रिगण के लिए खेले उम्मेद भवन पैलेस के द्वार सुबह 6.00 बजे से दिन के 10.00 बजे तक सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराजा, महाराजा गजसिंह महारानी हेमलता राजे द्वारा परिक्रमा ध्वज की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर महाराज गजसिंह द्वारा महेश जाजडा, कैलाश जाजू, विष्णुचन्द्र प्रजापत, राकेश गौड, मदन सैन, तुलसीदास वैष्णव, लख्मीचंद किसनानी, ताराचंद शर्मा, ध्वज प्रेमराज खीवसरा को राजपरिवार की ओर से साफा बंधवा माल्यापर्ण द्वारा अभिनंद किया गया ।यात्रा
इन विभागों का रहा योगदान
संयोजक कैलाश जाजू ने बताया की श्रद्धालुओ को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए मेला प्राधिकरण अध्यक्ष रमेश बोराणा, पशुधन बोड अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, महापौर कुंती परिहार, महापौर दक्षिण वनीता सेठ, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ध्यक्ष विनायका मालू, विधायका सूर्यकान्ता व्यास, विधायका मनीषा पंवार, जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता, आयुक्त नगर निगम अतुल प्रकाश, आयुक्त नगर निगम दक्षिण उत्सव कौशल, अपर जिला कलक्टर भास्कर विश्नोई पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार, पुलिस अधिकार चैनसिंह महेचा, निशा भटनागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा जोधपुर, जोधपुर नगर निगम उत्तर, दक्षिण, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग, आयुवेद विभाग, सहीत 24 विभागों का सराहनीय योगदान रहा ।
कोषाध्यक्ष राकेश गौड, मुख्यमेला व्यवस्थापक मदन सैन ने बताया की हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर, श्री मित्र सेवा समिति महेश्वरी समाज द्वारा प्रतिदिन बैठाकर भोजन करवाया गया, सैन समाज पुरबिया युवा संस्था द्वारा भोजन, मारवाड दुध उत्पादक समिति घाची समाज द्वारा माखनीय लस्सी, गाॅच्छा समाज द्वारा निम्बू पानी, सनातन सेवा समिति द्वारा चाय-नास्ता, शिव प्याउ द्वारा शितल जल, ब्राहम्ण स्वणकार कैलाश प्याउ द्वारा शितल जल, श्रीराम व्यायायम शाला, सहीत विभिन्न सेवा समितियों द्वारा यात्रियों की पलक पावडे बिछा सेवा कार्य किया
परिक्रमा यात्रा सफल आयोजन के गत पांच माह से प्रधान महेश जाजडा, संयोजक कैलाश जाजू, कोषाध्यक्ष राकेश गौड, मुख्यमेला व्यवस्थापक मदन सैन तैयारियों में लगे हुए थे ।
प्रार्थमिक उपचार
मण्डल प्रधान महेश कुमार जाजडा ने बताया की चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग, पे्रमकिशोर अग्रवाल होम्योपेथी, भारत सेवा संस्थान स्वयं भू गणपति महाराज जे.एम जोशी, सुदर्शन सेवा समिति द्वारा एम्बूलेन्स, बालाजी महिला मण्डल व राकावत सेवा समिति द्वारा चोट मोच, सेवा कार्य किया गया ।
समर्पित सेवा कार्य
उपप्रधान लख्मीचंद किसनानी, सह संयोजक सेवा शिविर तुलसीदास वैष्णव, सह संयोजक प्रेमराज खिवसरा, सह संयोजक टेन्ट सोहन सैन, दिनेश रामावत, सह संयोजक यातायात नरेन्द्र गहलोत, सह संयोजक रोशन महेन्दसिंह तंवर, सह संयोजक चिकित्सा दिनदयाल पुरी, सह संयोजक जल महेश गहलोत, अनिल बंग, नवरत प्रजापत, गोविन्दसिंह राठौड, दिनदयालपुरी, अशोक प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा
आभार ज्ञापन
भोगीशैल परिक्रमा यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजन सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत, द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मेला प्राधिकरण अध्यक्ष रमेश बोराणा, पशुधन बोड अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, महापौर कुंती परिहार, महापौर दक्षिण वनीता सेठ, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ध्यक्ष विनायका मालू, विधायका सूर्यकान्ता व्यास, विधायका मनीषा पंवार, जिला कलक्टर हिमान्शु गुप्ता, आयुक्त नगर निगम अतुल प्रकाश, आयुक्त नगर निगम दक्षिण उत्सव कौशल, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त देवेन्द्र कुमार, अपर जिला कलक्टर भास्कर विश्नोई पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार, पुलिस अधिकार चैनसिंह महेचा, निशा भटनागर, आयुक्त नगर निगम अतुल प्रकाश, आयुक्त नगर निगम दक्षिण उत्सव कौशल, अपर जिला कलक्टर भास्कर विश्नोई पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार, पुलिस अधिकार चैनसिंह महेचा, निशा भटनागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा जोधपुर, जोधपुर नगर निगम उत्तर, दक्षिण, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग, आयुवेद विभाग, सहीत 24 विभिागो सेवा समितियों एवं यात्रियों का आभार ज्ञापित किया गया ।