जैनाचार्य की हत्या के विरोध में निकाला मौन जुलूस
हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने और जैन संतों व साध्वियों को सुरक्षा देने की मांग
जोधपुर। कर्नाटक में हाल ही में जैनाचार्य कामकुमारनंद की नृशंस हत्या कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की वीभत्स घटना के विरोध में सोमवार को समग्र जैन समाज संस्था के आह्वान पर मौन जुलूस निकाला गया। बाद में जिला कलक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित केंद्र के मंत्रियों के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने व जैन साधु-संतों व साध्वियों को सुरक्षा देने की मांग की गई।
रैली संयोजक कानराज मोहनोत व सह संयोजक दीपक गोधा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने दिगम्बर जैन मन्दिर से मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस को भैरूबाग तीर्थ में विराजित जैनाचार्य जयानंदसूरि ने आशीर्वाद प्रदान किया। जुलूस दिगंबर जैन मंदिर से सोजती गेट, हाईकोर्ट रोड होते हुए महावीर उद्यान पहुंचा। महावीर उद्यान में दिवंगत जैनाचार्य को संत जयकीर्ति, संत निपुणचंद्रसागर, रितेश मुनि आदि के सान्निध्य में विनयानंजलि अर्पित की गई। इसके बाद यहां से एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट जाकर जिला कलक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित केंद्र के मंत्रियों के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे मांग की गई कि जैन साधु-साध्वियों के साथ होने वाले हर दुव्र्यवहार व अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाकर उसे गैर जमानती अपराध घोषित किया जाए। इस घटना के पीछे जो माफिया हैं, उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनकर तीन माह में सख्त सजा दिलाई जाए। सरकार द्वारा देशभर में जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीति का निर्धारण के साथ ही जैन धर्म, तीर्थ व संतों की सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना की जाए।