सूर्यनगरी की लाडली बेटी अर्शी नाज का नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी ने किया सम्मान

बीएससी नर्सिंग की डिग्री मिलने पर अर्शी नाज का किया सम्मान

बेटियां हर क्षेत्र में देश व समाज का नाम रोशन कर रही हैं

जोधपुर। नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी ने सूर्यनगरी लाडली व होनहार बेटी अर्शी नाज को बीएससी नर्सिंग की डिग्री सफलतापूर्वक मिलने पर साफा व माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया। हमारे देश व समाज की सभी बेटियों को समर्पित है। बेटियां देश की शान होती है। उन्हें उनका सम्मान दिलाने, समाज में उनका महत्व प्रतिपादित करने एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के उद्देश्य को साकार करें।
समाजसेवी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी अगर पढ़ेगी तो समाज व देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बताया कि समाजसेवी मोहम्मद साजिद की लाडली बेटी अर्शी नाज द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से बीएससी नर्सिंग डिग्री अच्छे अंकों हासिल करने पर नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी द्वारा अर्शी नाज का माला व साफा पहनाकर व गुलस्ता भेंटकर सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष शाकीर खान ने कहा हमारी बेटियां ने हर क्षेत्र में देश व समाज का नाम रोशन कर रही हैं। माता-पिता की सेवा हो या देश-समाज, बेटियां कभी पीछे नहीं हटती। अत: बेटियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। सभी रिश्ते बेटियों से ही होते हैं। उन्हें शिक्षित एवं सुपोषित होना आवश्यक है। रियाज खान मुल्लाजी ने कहा कि समाज में बेटियों के लिए व्याप्त कुरीतियों को दूर कर उनका आज और कल सुरक्षित कर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर रखने का दायित्व हम सबका है।
इस दौरान नेशनल हिन्द वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष साकीर खान, रियाज खान मुल्लाजी, मोहम्मद साजिद, नियाज मोहम्मद, रऊफ शेख, अय्युब खान, मोहम्मद शकील सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button