नगर निगम दक्षिण का बेहत्तर टीम वर्क
2 दिन में 1500 से अधिक जन्म मृत्यु के लंबित प्रकरणों का किया निस्तारण
जोधपुर। पहचान पोर्टल पर आधार साइट बंद होने के कारण नगरनिगम दक्षिण ने जन्म मृत्यु के लम्बित 1500 से अधिक प्रकरणों का महज 2 दिन के भीतर निस्तारण किया गया है।
महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि 6 जुलाई से 13 जुलाई तक पहचान पोर्टल की आधार साइट बंद थी। इस कारण नगर निगम में जन्म मत्यु के आवेदनों का निस्तारण नहीं हो पा रहा था, हाल ही में राज्य सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी की भर्ती निकाली गई है और इस कारण भी काफी संख्या में नगर निगम दक्षिण जन्म मृत्यु के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए थे।
6 जुलाई से 13 जुलाई के बीच जन्म मृत्यु के लगभग 1500 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इतनी अधिक संख्या में आवेदनों की लंबित होने के कारण जन्म मृत्यु शाखा और एनआईसी को इन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि नगर निगम दक्षिण रजिस्टर रवि खन्ना, जन्म मृत्यु प्रभारी दीपमाला के नेतृत्व में एनआईसी की टीम ने 14 जुलाई और 15 जुलाई तक देर रात्रि तक काम किया। लंबित आवेदनों के प्रकरण निस्तारण का काम किया और सभी प्रकरणों का निस्तारण कर पेंडेंसी को शून्य कर दिया गया है। आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने बताया कि नगर निगम दक्षिण के जन्म मृत्यु शाखा के कर्मचारियों ने टीम वर्क के रूप में बेहतर काम किया है और लंबित प्रकरणों के निस्तारण होने से आमजन को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान एनआईसी टीम में रघुवीर कच्छवाह, प्रकाश सोनी, गौतम परिहार, मोहित चौहान, रवि कांत शर्मा, दीपक, गजेंद्र सांखला, कैलाश कच्छवाह ने आवेदनों के निस्तारण में सहयोग किया।