केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र में पौधारोपण अभियान का आयोजन
जोधपुर । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मण्डलनाथ, जोधपुर में स्थित नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र में आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों, कार्मिको एवं महिलाओं तथा बच्चों व पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण योजना के अनुसार 2000 पौधे लगाए गए, जिसमें मुख्य रूप से फलदार पौधे अमरूद, सीताफल, जामुन, सहजन, ऑवला, शहतूत, गुन्दा, करंज, नींबू, अनार, आदि के पौधे है ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र के पुलिस उपमहानिरिक्षक व प्राचार्य श्री अशोक स्वामी ने पर्यावरण संरक्षण और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया एवं संस्थान परिसर में इन फलदार पौधो की वाटिका बनाने का संकल्प किया। इस अवसर पर भा०वि०प०, जोधपुर के संरक्षक और पर्यावरण प्रेमी बिग्रेडियर एन० वी० सिंघवी, विशिष्ट सेवा मेडल सेवानिवृत, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल के साथ- साथ श्री आकाश चन्द मेहता, श्री नारायण रूप रॉय और श्री दर्शन ग्रोवर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया। इसके साथ साथ उन्होने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र के श्री हरिन्द्र कुमार, पी०एम०जी०, कमाण्डेंट, श्री सतिन्द्र पाल सिंह, उपकमाण्डेंट, श्री विश्वास शर्मा, उपकमाण्डेंट एवं अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, प्रशिक्षण स्टाफ, विभिन्न कोर्सों में सुदूर क्षेत्रों से आए प्रशिक्षुओ के साथ साथ कैम्प मे रह रहे परिवारजनो ने भी भाग लिया। कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त प्राचार्य ने सभी आगंतुको को स्मृति चिन्ह तथा प्रशंसा पत्र भेंट किए एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।