गहलोत सरकार ने कभी बहन-बेटियों को बराबरी से नहीं देखा : शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री का मुख्यमंत्री पर हमला, बोले- राजस्थान की उदात्त सामाजिक व्यवस्था को ये दिन कांग्रेस की वजह से देखने पड़ रहे
जोधपुर । जिले के एक स्कूल में मासूम बालिका से अनाचार की घटना पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मासूम बालिकाओं से अनाचार समाज में बढ़ रही बुराई को दर्शा रहा है। राजस्थान की उदात्त सामाजिक व्यवस्था को ये दिन कांग्रेस की वजह से देखने पड़ रहे हैं।
रविवार देर रात ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने कभी बहन-बेटियों को बराबरी से नहीं देखा, उल्टे पीड़िताओं का सदन में मजाक उड़ाया। दुष्कर्मियों को इससे शह मिली। नतीजतन आज रेप के मामलों में राजस्थान शीर्ष पर है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के गृह जिले की घटना पर भी राजनीति कर कांग्रेस ने अपनी प्राथमिकताओं का एक बार फिर से शर्मनाक प्रदर्शन किया है
शेखावत ने कहा कि दिनदहाड़े दलित बेटी का बलात्कार आपके राज में आपके घर में हो गया। शर्म के मारे डूब मरने के बजाय पूछ रहे हैं आपकी अक्षमता और नाकामी पर बीजेपी चुप क्यों है? बेशर्मी की इंतहा है। चुप नहीं है, आपको बेनकाब करेंगे।