राष्ट्रीय जोनल सर्वश्रेष्ठ सम्मान डॉ.लक्ष्मण मोतीवाल को
न्यूज 24 एक्सप्रेस का राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह इंदौर में हुआ संपन्न
इंदौर/जोधपुर। देश की सर्वश्रेष्ठ साफ नगरी मध्यप्रदेश की आध्यात्मिक नगरी इंदौर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों की से शामिल हुए पत्रकार।
न्यूज चैनल के सीईओ अनुज भोमियां की ओर से 19 जून सोमवार को न्यूज चैनल के लिए देश विदेश से आए कुल 51 पत्रकारों को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरुस्कार प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अथिति कुमार सौरभ तथा न्यूज चैनल की एडिटर इन चीफ मीनल देवड़ा, रवि देवड़ा, बॉलीवुड अभिनेत्री सारिका दीक्षित, राजस्थान स्टेट हैड सोनिया कौशिक, लीगल एडवाइजर एडवोकेट धर्मवीर यादव, न्यूज चैनल एंकर सहित देश की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।
जोधपुर के संभाग प्रभारी रिपोर्टर को मिला पुरुस्कार
न्यूज 24 एक्सप्रेस के जोधपुर संभाग हैड डॉ. लक्ष्मण मोतीवाल को वेस्ट संभागीय रिपोर्टिंग के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं जोधपुर के पश्चिम जिला रिपोर्टर सुभाष सिंह चौहान को सम्मानित कर नियुक्त प्रमाण पत्र दिया गया। जोधपुर रिपोर्टर पूर्व जिला नरेंद्र ओझा को भी सम्मानित किया गया।