जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज महफिले कव्वाली हर्षोल्लास के सम्पन्न
– कव्वाल इरफान तुफैल व सलमान साबरी एण्ड पार्टी ने पेश की मनमोहक कव्वालिया
जोधपुर। मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर (राजस्थान) द्वारा जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज गुलजारपुरा सामुदायिक भवन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जोधपुर के मशहूर कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी व कव्वाल सलमान साबरी एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की। इस दौरान देश में अमन, चैन, भाईचारे की दुआएं की मांगी गई।
प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को रात्रि में मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर (राजस्थान) द्वारा बुधवार को बाद नमाज ईशा रात 10 बजे सामुदायिक भवन, गुलजारपुरा में गादीनशीन पीर अब्दुल कय्यूम चिश्ती कादरी, केदार नाथ रामदेव (रेडार), पीर सरफराज नवाज़ चिश्ती, पीर अब्दुल वाहिद मीनाई चिश्ती, असलम साहब (हैदर अली बाबा ) की सरपरस्ती में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज महफिले कव्वाली का आयोजन गया।
जिसमें जोधपुर शहर के मशहूर कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी व कव्वाल सलमान साबरी एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की। इस दौरान इरफान तुफैल ने 1. तु बड़ा गरीब नवाज…… 2. हिन्दु-मुस्लिम सिख और ईसाई आपस में भाई-भाई, 3. मेरे गरीब नवाज…मेरे गरीब नवाज… सलमान साबरी 1. ओ पीरो…के पीर. रखे मेहबूब रूहानी के सदके… 2.जश्ने गरीब नवाज है…ओ ख्वाजा का जश्ने गरीब नवाज है 3.या मोईन हक मोईन…दुल्हा बने ख्वाजा हिन्दूवली महाराजा सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेश की। सूर्यनगरी के उभरते नन्हे-मुन्हे कव्वाल मोहम्मद फैजान ने मनमोहक कव्वाली पेश कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।
इस दौरान मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान, पार्षद इरफान बेली, रफीक कारवां, आमीन कारवां, अतीक सिद्दीकी राष्ट्रीय सचिव, समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी, समाजसेवी अब्दुल रहीम साँखला, फिरोज फेम, नईम सिलावट, शहजाद भाई पाली, कलीम अली कायमखानी, निसार बाबूजी, सलीम खान रंगरेज गंगाणी, मुन्नालाल मुन्दड़ा, युसूफ अब्बासी, नासिर मोहम्मद, समीर अब्बासी, गुलाम मुस्तफा, लियाकत अली लक्की, शेख सैय्यद मुगल पठान के उस्ताद हमीम बक्ष, अजीज पठान, फिरोज खान, भूरा भाई लायकान, बुन्दू भाई अब्बासी, सत्तार अब्बासी, अब्दुल गफार बबलू भाई, साबुद्दीन, सलीम बाबुलाला, मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर राजस्थान के आशिक खान राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाउध्यक्ष युसूफ खान, साकिर खान (पप्सा) कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष रहूफ शेख, रफीक फौजदार, अब्दुल रहमानी, शाहरुख शेख, इंसाफ अली पेन्टर, अब्दुल लतीफ अध्यक्ष एकता कमेटी, डॉ. एम.डी खान का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में फातिहाखानी व मिलाद शरीफ के प्रोग्राम के साथ समापन की घोषणा की।