हजरत तन्हापीर र.अ. बाबा का उर्स मुबारक पोस्टर विमोचन

21 फरवरी को इन्टरनेशनल कव्वाल रईस अनीस साबरी बिजनोर यूपी पेश करेंगे कव्वालिया

जोधपुर। हजरत तन्हापीर र.अ. बाबा मण्डोर वालों का 800वाँ उर्स मुबारक 21 फरवरी 2023 मंगलवार को हर साल तरह साल भी बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स मुबारक का पोस्टर विमोचन शनिवार को मुख्य अतिथि राजेन्द्र सोलंकी चैयरमेन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर व विशिष्ठ अतिथि उपमहापौर करीम जॉनी, मनोनीत पार्षद छोटू उस्ताद, पार्षद इरफान बेली, मैहर दिन खान, मौलाना फैयाज, अयूब खान, अमीन खान, इस्माईल शेरानी, जाकिर खान द्वारा किया गया।
दरगाह  कमेटी के अध्यक्ष छोटू उस्ताद ने जानकारी देते हुए बताया हर साल इस साल भी 800वाँ उर्स मुबारक बड़ी शानौ-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 20 फरवरी को शाम 5 बजे झण्डे की रस्म अदा की जाएगी और उर्स मुबारक का आगाजा होगा। वहीं 21 फरवरी को रात 10 बजे इन्टरनेशनल कव्वाल रईस अनीस साबिर बिजनौर यूपी अपनी मनमोहक कवालिया पेश करेंगे। वहीं उर्स के दौरान लंगर का आयोजन किया जाएगा। दरगाह कमेटी की जानिब चादर पेश की जाएगी। 22 फरवरी को सुबह सादिक कुल की रस्म अदा की जाएगी तथा उर्स समापन की घोषणा की जाएगी।
इस दौरान  मुख्य अतिथि राजेन्द्रसिंह सोलंकी चैयरमेन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, छोटू उस्ताद, पार्षद इरफान बेली, मेहरदीन, प्रवक्ता अय्युब खान, गुलाम मोहम्मद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  उन्होंने बताया कि उर्स के दौरान राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ भेजी गई चादर राजेन्द्र सोलंकी चैयरमेन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर पेश करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button